रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*होली का पर्व नजदीक आते ही सज गए बाजार*
अंबेडकरनगर।होली का पर्व नजदीक आते ही बाजार सज गए हैं। बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है। होली से पहले ग्राहकों की और भीड़ बढ़ने की कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं।
होली का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। होली के रंग में बाजार भी रंगे हुए नजर आने लगे हैं। रंग बिरंगे गुलाल और पिचकारी के अलावा गुजिया और मेवा से दुकानें सजी हुई हैं। गुलाल, रंग और पिचकारी के थोक विक्रेता शत्रुघ्न गुप्ता ने बताया कि पिछली साल कोरोना के चलते होली के त्योहार पर बिक्री नहीं हो सकी थी, लेकिन इस बार कुछ उम्मीद है। एक-दो दिन से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से तेजी आई है। राहुल ने बताया कि इस बार बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 100 से 350 रुपये तक में उपलब्ध है। टैंक के रूप में पिचकारी 100 से 400 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को खूब पसंद कर रहे हैं।होली पर कोरोना का साया : बीते वर्ष होली 10 मार्च को मनाई गई थी। उस वर्ष कोरोना संक्रमण की दहशत से लोगों ने होली का पर्व उल्लासपूर्वक नहीं मनाया, लेकिन इस वर्ष भी कोरोना का साया लोगों को डराने लगा है। जिलाधिकारी ने बाजार, दुकान, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है।अपनी सेहत की सुरक्षा स्वयं करें : जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि अपनी सेहत की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आप स्वयं पर है। इसके साथ खिलवाड़ न करें। कहा कि अवैध शराब का कारोबार न करें, संदिग्ध शराब का सेवन न करें और शराब का अत्यधिक सेवन न करें, क्योंकि ये तीनों जानलेवा हो सकती हैं।