रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के टीम द्वाराआज कुल 10 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए*

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के टीम द्वाराआज कुल 10 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए*
जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के निर्देश पर पूरे जनपद में चल रहे होली पर्व के अभियान में दि० 24-03-21 को राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने –
1-शंकर डेयरी,मरैला से खोया का नमूना।
2-मालीपुर में रामसजीवन की किराना की दुकान से ब्लेंडेड वेजटेबल आयल,राकेश कुमार व विनोद कुमार की मिठाई की दुकान से मिल्क केक व छेना मिठाई का नमूना।
3-खजुरी बाजार में दिनेश कुमार की किराना दुकान से नमकीन (आनन्द ब्रांड) का नमूना
4-जाफरगंज रेलवे क्रासिंग पर शिवम जायसवाल की गाड़ी से डोडा बर्फी का नमूना।
5-पटेलनगर, अकबरपुर में वर्मा ब्रदर्स की किराना की दुकान से मुनक्का का नमूना तथा गंगा मार्ट से किशमिश (ईशा ब्रांड) का नमूना।
6-मंशापुर बाजार में लखन विश्वास की मिठाई की दुकान से खोया केक व मदनगढ चौराहे पर जांनशी स्वीट हाउस से छेना रसगुल्ला का नमूना।
7-शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर के आदेश के कर्म मे oxytocin जानवरो को उपयोग हेतू के अवैध विक्रय किये जाने वाले फर्मो का निरिक्षण किया गया जिसमे फ़र्म मेसर्स जेड फार्मा शहजाद्पर अम्बेडकरनगर जेड सर्जिकल शहजाद्पर वन्दना एजेन्सी शहजाद्पर और अनील किराना स्टोर शहजाद्पर सियाराम किराना स्टोर jalalpur रोड शहजाद्पर का निरिक्षण किया गया है। निरिक्षण के दौरान मे किसी भी प्रतिठान पर oxytocin विक्रय होता नही पाया गया।
आज कुल 10 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए।टीम में शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, गुलाब चन्द गुप्ता, रत्नाकर पाण्डेय, अखिलेश मौर्य,भानुप्रताप सिंह व गुलाब चन्द गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here