रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*तमसा नदी मे डाले गए कीटनाशक का असर 3 किलोमीटर तक फैला*
अंबेडकर नगर कुछ लोगों ने तमसा नदी पुराना पुल के नीचे पानी मे कीटनाशक मिला दिया कुछ ही पलों में जहर तीन किलोमीटर तक नदी में फैल गया और हजारों मछलियां और कछुआ मारा गया इसके बाद लोग नदी में उतरकर मछलियों को पकड़ने में जुट गए। कुछ लोगों ने पुलिस को भी बताया लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।मंगलवार सुबह 5:00 बजे क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने तमसा नदी क्षेत्र में मछलियों को मारने के लिए कीटनाशक मिला दिया। कीटनाशक का जहर तीन किलोमीटर दूर तक नदी के पानी में फैल गया और कुछ ही समय में हजारो कछुआ मछलियां मारी गई। नदी के आसपास रहने वाले लोगों को जैसे पता चला कि नदी में काफी मात्रा में मछलियां मारी गई है, उसी समय लोग मछलियों को पकड़ने के लिए नदी में उतर गए।जबकि लोगों ने इस बात का रोष बना हुआ है कि अभी तक जिन लोगों ने कछुआ मछलियों को मारने के लिए जहर नदी में मिलाया है न तो उनकी कोई पहचान हो पाई है और न ही किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई की जा रही है जबकि नदी में कीटनाशक डालना अपराध है
- अम्बेडकर नगर