मेडिकल बुलेटिन जनपद बहराइच

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आरके वर्मा,संवाददाता,बेनकाब भ्रष्टाचार,रविवार

बहराइच 17 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 43 है तथा 237 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 280 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 43 है तथा 237 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 68, गोण्डा में 06, प्रयागराज 02, बाराबंकी 04, बरेली 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 832 तथा 94 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 426841 कुल प्राप्त रिपोर्ट 424910 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 5379 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 419531 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1788 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 182 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1003 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1931 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 196519 कुल प्राप्त रिपोर्ट 194588 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2710 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 191878 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 819 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 61, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 155 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1931 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7836 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7836 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 578 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7258 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 92 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 31, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 61 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 222486 कुल प्राप्त रिपोर्ट 222486 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2091 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 220395 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 887 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 90, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 787 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 87 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 01 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 5379 कुल ठीक हुए केस 1606, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 79, होम आईसोलेशन ओवर 2644, आज होम आईसोलेशन ओवर 31 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1050 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 211 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 45, महसी में 29, नानपारा में 48, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 19, पयागपुर 23 तथा तहसील सदर 47 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 22 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 12, महसी में शून्य, नानपारा में 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 06, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में 02 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here