*गेहूं क्रय केंद्र धनघटा में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी का मामला*
*12 किसानों से ही खरीद लिए गए 800 कुंतल गेहू*
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र का है जहां गेहूं क्रय केंद्र में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है और उन्हें डेट पर डेट देकर परेशान किया जा रहा है जिस से आहत 2 किसानों ने हैसर मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह से की शिकायत शिकायत मिलने के बाद पी एन सिंह ने गेहूं क्रय केंद्र धनघटा का किया निरीक्षण उच्च अधिकारियों को लगाए फोन लेकिन किसी कारण बस फोन नहीं लग पाया पी एन सिंह ने बताया कि 12 किसानों से ही 800 कुंतल गेहूं क्रय केंद्र ने खरीद लिया है जिसकी जांच होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यह 12 किसानों के ही गेहूं है या कहीं और से गेहूं खरीद लिया गया है और सभी किसानों के नंबर वाइज गेहूं खरीदी होनी चाहिए जिसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा और सभी का गेहूं क्रय केंद्र को खरीदना पड़ेगा जिसके लिए हमारे द्वारा जो भी कदम उठाना पड़े उठाएंगे
बाइट- पी एन सिंह हैसर मंडल अध्यक्ष संतकबीरनगर