बहराइच नगर के विभिन्न स्थानों पर हुआ सेनेटाइजेशन चित्र संख्या 06 से 09 तक तथा फोटो कैपशन।

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बहराइच नगर के विभिन्न स्थानों पर हुआ सेनेटाइजेशन
चित्र संख्या 06 से 09 तक तथा फोटो कैपशन।

बहराइच 25 अपै्रल। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कोरोना कफ्र्यु के दौरान नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत चार सफाई नायकों के नेतृत्व में 13 टीमों द्वारा मो. बक्शीपुरा, घंटाघर, रोडवेज, त्रिमुहानीघाट, छावनी, घसियारीपुरा, दरगाह, अग्रसेन चैक, गुलामअली पुरा, नेवरैया चाॅदमारी, चाॅदपुरा, पुलिस लाइन, अन्त्येष्ठी स्थल व अन्य स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट/वीलिचिंग पाउडर के मिश्रण से सेनिटाइजेशन कराया गया।
उन्होनें बताया कि अभियान के दौरान नागरिकों से अपील किया गया कि वे अपने घरों में रहे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे। सेनेटाइशन कार्य के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुरेश गोविन्द मिश्रा व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री गौतम मिश्रा, सफाई नायक फहीम खां, राजेश कुमार, राकेश कुमार व अजय कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here