*बकाया वेतन भुगतान का अरमान लिए घुट घुट कर जी रहे एक और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक की मौत पाँच सालों से बकाया वेतन न मिलने से बढ रही मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की मुसीबतें*
शास्त्र तिवारी | बेनकाब भ्रष्टाचार
बहराइच :- कन्नौज जनपद के एक निर्भीक, बहादुर, हँसमुख, मिलनसार और हर वक्त मदरसा आधुनिकरण शिक्षकों की चिंता करने वाले शिक्षकों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले हमारे युवा साथी *जनाब जानू सिद्दीकी साहब* का इंतकाल हो गया। जिससे हम सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों में एक शोक की लहर दौड़ गई , सभी हक्का-बक्का रह गए। इस सप्ताह में होने वाली ये दूसरी घटना है इससे पहले अभी बलरामपुर के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक पूजाराम पाल साहब का निधन भी हो गया था | वेतन के अभाव में अब तक 70 से अधिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार पिछले पाँच सालों से सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दे रही है |
अल्लाह जानू सिद्दीकी साहब की मगफिरत फरमाए और उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए और घर परिवार के लोगों को इस दुख को सब्र करने की तौफीक अता फरमाये।
दुःख की इस घड़ी में हम सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक जानू सिद्दीकी भाई साहब के परिवार के साथ हैं |