पोलिंग पार्टियों का तृतीय रेन्ड माईजेशन सम्पन्न
बहराइच 26 अपै्रल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतदान प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बूथवार तृतीय रेन्ड माईजेशन सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि जनपद के 1276 मतदान केन्द्रों के 3856 मतदेय स्थलों के लिए 4246 पोलिंग पार्टियों का रेन्ड माईजेशन किया गया। जिसमें 3856 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए तैनात की गयी है शेष 490 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गयी है। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तहत जनपद में 29 अपै्रल 2021 को होने वाले मतदान में जिले के 2501251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, तकनीकी निदेशक एनआईसी एस.ए.एच. रिजवी, एडीआईओ एनआईसी योगेश यादव, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब अहमद खां, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत देवेन्द्र कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।