पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा भ्रमण कर साप्ताहिक लॉकडाउन का जायजा लिया गया. , रिपोर्टर मीनाक्षी त्रिपाठी

6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत वायरस के चैन को तोड़ने हेतु शासन के निर्देशन पर लगाये गए साप्ताहिक लॉकडाउन का आज दिनांक 24.04.2021 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा भ्रमण जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान कस्बा खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, बरदहिया चौकी, बरदहिया बाजार आदि जगहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त भी किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्रोन कैमरे के मदद से शहर के लॉकडाउन का जायजा लिया गया तथा लोगों को कोरोनावायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । जनपद वासियों को पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूक कर, रास्तों एवं चौराहों पर बैरियर लगाकर, व अनवरत गस्त कर गाड़ियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है । इस दौरान उपजिलाधिकारी खलीलाबाद राजनरायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, तहसीलदार खलीलाबाद राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे । इसी क्रम में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कस्बा/क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है साथ ही साथ जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक रूप से विचरण करते हुए पाए जा रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here