जनपद के 24 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जनपद के 24 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन

बहराइच 22 अप्रैल। जनपद के तहसील सदर बहराइच के मोहल्ला मेवातीपुरा व ग्राम गोदनी बसाही, तहसील नानपारा अन्तर्गत लीलापुरवा, बंजारनटांडा, पुजारीपुरवा जूड़ा, चन्देलाकलाॅ व जगत रामपुर जूड़ा, मोहल्ला बावर्ची टोला व कायस्थ टोला, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम गण्डारा बाज़ार व भक्तिनपुरवा रेवधा, तहसील पयागपुर इन्तर्गत बस स्टाप पयागपुर, सेमरौना चकवरिया, मुन्ना सिंहपुरवा लखारामपुर, कुरसाहा व गनेशपुर, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम पूर्वी खड़िया, परवानी गौढ़ी व हरखापुर में 01-01 व्यक्ति तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम निद्धीपुरवा, तहसील कैसरगंज के ग्राम रेवधा खेड़ा व परसोहर तथा तहसील पयागपुर के ग्राम मोहनपुर माॅफी में 01 से अधिक व्यक्तियों के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 20 अप्रैल 2021 को रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अवधि में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सम्बन्धित ग्राम/मोहल्लों में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घरों (इन्डोर) में ही रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भा.द.सं. की धारा-188 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कन्सालीडेटेड गाईड लाइन्स के क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा नोडल पुलिस अधिकारी व सहायक नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण का एकल प्रकरण होने के फलस्वरूप 25 मीटर रेडियस तथा उससे अधिक संक्रमण के प्रकरण पाये जाने पर कन्टेनमेन्ट ज़ोन का दायरा 50 मीटर रेडियस का होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here