*पयागपुर ब्लॉक में ग्राम हसुवापारा के प्रधान पद प्रत्याशी श्रीमती सरस्वती शुक्ला को चुनाव निशान “चूड़ियां “मिला*शास्त्र तिवारी/जिला संवाददाता, बेनकाब भ्रष्टाचार

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शास्त्र तिवारी | बेनकाब भ्रष्टाचार

पयागपुर (बहराइच) – त्रिस्तरीय पंचायती राज्य चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव निशान मिलना शुरु हो गया है जिससे अब उनके समर्थकों को उनका प्रचार करने का साधन मिल गया है | अब ये लोग लोगों से मिलकर अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने का बीड़ा उठा लिया है | चुनाव निशान मिल जाने पर प्रत्याशियों के चेहरों पर रौनक आ गई है ; और अब ये लोग अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिए है तथा चुनावी गणित बिठाने में लग गए है जिससे अब ग्राम पंचायत चुनाव का माहौल गरमा गया है ; प्रत्याशियों का जनता के पास जाना शुरू हो गया है और ज्यों ही चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है त्यों तो प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है | इसी के तहत श्रीमती सरस्वती शुक्ला पत्नी राम अदालत शुक्ला को ग्राम प्रधान चुनाव चिन्ह वितरण में चूड़ियां चुनाव निशान प्राप्त हुआ। इसलिए ये सभी ग्रामीणों से अनुरोध करते हैं कि आप लोग अपना आशीर्वाद मुझपर बनाये रखियेगा। और ज्यादा से ज्यादा मुझको सपोर्ट करियेगा जिससे मैं अपने ग्राम पंचायत हसुवापारा को ब्लाक स्तर, तहसील स्तर और जिला स्तर पर एक अलग पहचान दिलवा सकूं। आप सभी लोगों के आशीर्वाद से आज मुझे चुनाव चिन्ह *चूड़ियां* प्राप्त हुआ है मैं आप सभी से आशा करूंगा कि आप सभी सम्मानित ग्राम पंचायत हसुवापारा के निवासी आगामी चुनाव में *चूड़ियां* वाले खाने पर मोहर लगाकर रिकार्ड वोटों से विजयी बनाए।

श्रीमती सरस्वती शुक्ला पत्नी राम अदालत शुक्ला
एक_कदम_परिवर्तन_की_तरफ
ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी हसुवापारा, पयागपुर”

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleरमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *खेत में भूसा लाने गए युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here