*पयागपुर ब्लॉक पर क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते हुए*
शास्त्र तिवारी | बेनकाब भ्रष्टाचार
पयागपुर (बहराइच ) – पंचायती चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रत्याशियों ने अपने अपने भाग्य की जोर आजमाइश शुरू कर दिया है जिससे चुनाव की शरगर्मी बढ़ गई है | इसी के तहत पयागपुर ब्लॉक पर विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है अपने अपने समर्थकों के साथ | नामांकन के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है और समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई पड़ रहा है | नामांकन के दौरान समर्थक आपस में ग्राम पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में बात करते दिखाई दिए जिससे समीकरण कुछ बनता दिखाई दिया | नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल करते हुए मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा | एक महत्वूर्ण बात यह देखने को मिली कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक का रहना अनिवार्य है |