देवांश तिवारी जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचालित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया*
अंबेडकरनगर 16 मई 2021। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचालित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को फोन करके उनका नियमित लिए जा रहे हाल-चाल का बना डिटेल रजिस्टर सभी ब्लाकों का देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि आरआरटी टीम के साथ उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा एमओआई सी भ्रमण करेंगे ।एक सप्ताह में 100% कवरेज होना चाहिए ।एकीकृत कोविड कमांड सेंटर से किए गए काल के दौरान यदि मरीज द्वारा कोई समस्या बताया जाता है तो तत्काल आरआरटी टीम को मरीज के समस्या के बारे में अवगत कराएं। जिससे आरआरटी टीम तुरंत मरीज के पास पहुंचकर मरीज की सहायता कर सकें। मेडिसिन किट का वितरण करने के लिए चेतक टीम लगाया गया है।चेतक टीम केवल मेडिसिन किट का वितरण करेगी। आरआरटी टीम प्रतिदिन ऑक्सीजन का लेबल नहीं देखेगी। जब मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है तो ऑक्सीजन का लेवल चेक किया जाए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में आज rtpcr-1037 , एंटीजन -907 का सैंपल लिए गए। और कुल पॉज़िटिव रेट 0.96 रही जबकि होम आइसोलेशन में कुल 707 मरीज हैं । आज कुल 26 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश गौतम, अपर उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज, राम नारायण वर्मा ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. वर्मा, डॉ आशुतोष सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर