*देवरिया में लगेगा ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग प्लांट, नहीं होगी सांसों की किल्लत*
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में इंडस्ट्रियल एरिया उसरा बाजार में 1500 सिलिंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। मोदी केमिकल्स इस प्लांट को स्थापित करेगा।मोदी केमिकल्स के निदेशक प्रवीण मोदी ने बताया कि पूरी कोशिश रहेगी कि इसी महीने प्लांट से ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग का काम शुरू कर दिया जाए। इस यूनिट की क्षमता रोजाना 1500 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग की होगी।
इस प्लांट के लग जाने के बाद देवरिया एवं आसपास के इलाकों में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी।बता दें, शुक्रवार को मोदी केमिकल्स ने गीडा में 1000 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग क्षमता की एक और मशीन स्थापित कर दी है। ऐसे में मोदी केमिकल्स के प्लांटों से अब रोजाना लगभग 4600 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग का काम शुरू हो जाएगा।100-150 लोगों को मिलेगा
रोजगार प्रवीण मोदी ने बताया कि देवरिया ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने के बाद वहां रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। टेक्निकल स्टॉफ से लेकर लोडर तक की जरूरत होगी। प्रत्यक्ष तौर पर 100 से 150 लोगों को रोजगार मिलेगा
हेमन्त कुशवाहा
गोरखपुर सह मंण्डल प्रभारी