जिलाधिकारी संतकबीरनगर दिव्या मित्तलव पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से शासन के निर्देश के क्रम में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु अधिसूचित प्राइवेट नर्सिंग होम अस्पतालों की तैयारियों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में बंधवा हास्पिटल पहुँचकर आक्सीजन की उलब्धता सहित वेंटिलेटर बेडों, आक्सीजन बेडों की स्थिति व चिकित्सकों नर्सों वार्ड ब्वॉय की उपलब्धता की समीक्षा तथा आक्सीजन की आपूर्ति की भी जानकारी ली गयी जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े । कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति इलाज के अभाव में ना रहे तथा सभी को बेहतर उपचार मिलना सुनिश्चित हो । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा लगातार वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को बिना मास्क घर से बाहर ना निकलने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है ।
- संत कबीर नगर