बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में जीवन रक्षक गैस आक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए जनपद व आसपास के जिलों के आपूर्तिकर्ता फर्म मयूर गैस प्रा0 लिमिटेड मगहर का औचक निरीक्षण किया गया तथा आक्सीजन की उलब्धता वितरण की जांच की गई व वर्तमान समय में आक्सीजन की मांग को देखते हुए अधिक मात्रा में आक्सीजन के उत्पादन हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात उपरोक्त गैस एजेंसी के डायरेक्टर मैनेजर व अन्य कर्मियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया । महोदय द्वारा प्लांट मालिक को निर्देशित किया गया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर सरकारी हास्पिटल तथा कोविड केयर सेंटर चलने वाले प्राइवेट हास्पिटल पर आपके द्वारा आक्सीजन की निर्बाध रुप से आपूर्ति की जायेगी तथा बिचौलियों को आक्सीजन सिलेण्डर न दिये जाने व प्राथमिकता के आधार पर जनपद के लिए पर्याप्त आक्सीजन की उपलब्धता रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
- संत कबीर नगर