जरवल ब्लॉक में कटका के प्रधान पद प्रत्याशी निशांत मौर्य को चुनाव निशान इमली मिला
शास्त्र तिवारी | बेनकाब भ्रष्टाचार
जरवल (बहराइच) – त्रिस्तरीय पंचायती राज्य चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव निशान मिलना शुरु हो गया है जिससे अब उनके समर्थकों को उनका प्रचार करने का साधन मिल गया है | अब ये लोग लोगों से मिलकर अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने का बीड़ा उठा लिया है | चुनाव निशान मिल जाने पर प्रत्याशियों के चेहरों पर रौनक आ गई है ; और अब ये लोग अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिए है तथा चुनावी गणित बिठाने में लग गए है जिससे अब ग्राम पंचायत चुनाव का माहौल गरमा गया है ; प्रत्याशियों का जनता के पास जाना शुरू हो गया है और ज्यों ही चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है त्यों तो प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है | इसी के तहत निशांत मौर्य को ग्राम प्रधान चुनाव चिन्ह वितरण में इमली चुनाव निशान प्राप्त हुआ। इसलिए ये सभी ग्रामीणों से अनुरोध करते हैं कि आप लोग अपना आशीर्वाद मुझपर बनाये रखियेगा। और ज्यादा से ज्यादा मुझको सपोर्ट करियेगा जिससे मैं अपने ग्राम पंचायत कटका मरौठा को ब्लाक स्तर, तहसील स्तर और जिला स्तर पर एक अलग पहचान दिलवा सकूं।
निशान्त मौर्या ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी कटका मरौठा