क्‍या दो मई को हो पाएगी यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना? जानिए क्‍या फंसा है पेंच

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


Aprail 22, 2021

शुभम शुक्ला,ब्यूरो चीफ,बहराइच, बीबीएन(यूपी)

*बहराइच*:- 29 अप्रैल को प्रदेश के साथ जनपद में चल रहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर दो मई रविवार को एक साथ समूचे प्रदेश में मतगणना कैसे होगी? मतगणना की तिथि पहले ही घोषित है लेकिन प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में मतगणना को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय इन स्थितियों में निर्वांचन आयोग और शासन से जरूरी दिशा निर्देश मांगने की तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चौथे चरण के मतदान के लिए जनपद में सभी प्रकार की लगभग लगभग सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। लेकिन मतगणना को लेकर कोई दिशा-निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं है। जिला प्रशासन मतदान की तैयारी कर रहा है। फिलहाल मतदान के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उधर मतदान के लिए प्रत्याशियों में भी बचैनी है। उधर जिला निर्वांचन अधिकारी शंभू कुमार कहते हैं कि पूरे प्रदेश में 2 मई रविवार को मतगणन होनी है। शासन से इसके लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here