कोरोना के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं। शैलेश पाठक
स्टेट क्राइम प्रभारी जयदेव
बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूँ
बदायूँ।। “हमहै” के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक द्वारा आज भी राहत सामग्री का वितरण दातागंज विधानसभा क्षेत्र में जारी रहा।इस दौरान डॉ पाठक के कहा कि यह नाजुक दौर है ऐसे समय पर व्यापारी भाइयों के प्रति प्रशासन नरमी बरते।उन्होंने शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा एक तरफ शराब की दुकान पर लंबी लाइन लगाकर,दूसरी तरफ व्यापारी पर लाठी नहीं चलेगी।प्रशासन को नरमी बरतते हुए व्यापारी भाइयों को निवेदन पूर्वक गाइडलाइन का पालन कराना है। डॉ पाठक ने कहा कई जगह से समाचार मिलना है कि कोरोना के नाम पर व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न हो रहा है।इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।उन्होंने कहा कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापारी भाइयों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा। पाठक ने कहा अपने साथियों की सहायता से जगह-जगह राहत सामग्री का वितरण जरूरतमंदों को किया जा रहा है क्षेत्र में कोरोना की जांच नहीं हो रही है।वैक्सीन लोगों को नहीं लग रही है।इलाज के अभाव में लोग मृत्यु के शिकार हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को मेल भेजकर कार्बेट केंद्र खोलने की मांग की थी परंतु इस दिशा में अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है।राहत के नाम पर खोखले वादे किए जा रहे हैं।