विनय गुप्ता जी जिने थी होम्योपैथी में महारथ हासिल
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
कोरोनावायरस को आप हल्के में ना लें सावधानी बरतें सावधानी ही बचाव है
बदायूं । बदायूं जिले की जानी मानी हस्ती डॉक्टर विनय गुप्ता जी को कौन नहीं जानता है सबके चहेते सब के दुलारे जिन्हें होम्योपैथी मेंमहारथ हासिल थी। डॉ विनोद गुप्ता जी ने अपने जीवन काल में ना जाने कितने मरीजों के जटिल से जटिल रोगों को बड़ी आसानी से होम्योपैथी इलाज से ठीक किया। कोरोना संक्रमण के समय भी उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ना जाने कितने लोगों की जान बचाई लेकिन आज कोरोना से वो हार गए। बदायूं वासियों को उनके जाने का दुख हमेशा रहेगा। हर जरूरतमंद की मदद करने वाले वो ऐसे शख्स थे जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों से जुड़े हुए थे। अभी कुछ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हुआ था और आज वो खुद इस दुनिया में नहीं रहे । बदायूं जिले का हर शख्स उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। डॉ विनय गुप्ता जी लोगों की सेवा करते करते इस दुनिया से विदा तो ले गए लेकिन आप सब लोगों को एक सीख दे गए यदि आप अपनी सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो इस संक्रमण से बचने के लिए आपस में दूरी बनाकर रहे मास्क का प्रयोग करें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाएं। स्वयं में चेतना जागृत करेंगे तो हम जीतेंगे कोरोना हारेगा।
कोरोना वायरस को हल्के में ना लें मजाक ना समझे, सावधानी ही बचाव है।