एनपीएस के विरोध में अटेवा ने मनाया काला दिवस

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
गोविन्द राम
बेनकाब भ्रष्टाचार

कासगंज। पहली अप्रैल 2005 को उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की जगह एनपीएस लागू हुआ। एनपीएस में पेंशन फिक्स न होकर शेयर आधारित है। 1 अप्रैल को प्रति वर्ष अटेवा- आल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन काला दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँध कर एनपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। कासगंज में जिलाध्यक्ष योगेश यादव, जी जी आई सी इंटर कॉलेज, सी एम ओ ऑफिस, शेरवानी इंटर कॉलेज , नगरपालिका इंटर कॉलेज, पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व विभागों के कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँधकर ,एन पी एस की प्रति जलाकर एनपीएस के प्रति विरोध जताया।विरोध जताने बालों में दिलीप प्रताप, दीपक गुप्ता सोनू शर्मा,सरिता,विनीता राधा प्यारी, हेमलता सुमन कुरील,श्याम सुंदर भाटिया, राकेश कुमार,धर्म सिंह,शुभ्रा यादव, सुधीर कुमार,रत्नेश कुमारी,सपना शर्मा अंजना जैन,अश्वनी कुमार,मो मुकिमुद्दीन,मो जाहिद, सुरेन्द्र सिंह, सूबेदार सिंह, भगवती प्रसाद, किशोर कुमार, श्याम बाबू, धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, यबलेश कुमार, इरशाद अहमद,सुनीता ,अनुषा सिन्हा, शीला देवी, योगेश कुमारी,अंजू तोमर, ऊषा, रेखा,धीरज कुमार एवं अन्य पेंशनविहीनों ने विरोध दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here