उसावा उसहैत एवं दातागंज क्षेत्र में अस्थाई कोरोना अस्पताल के लिए जगह देंगे l शैलेश पाठक

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

उसावा उसहैत एवं दातागंज क्षेत्र में अस्थाई कोरोना अस्पताल के लिए जगह देंगे l शैलेश पाठक

संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूं

बदायूँ। डॉ शैलेश पाठक ने आज उत्तर प्रदेश शासन को मेल द्वारा दातागंज विधानसभा क्षेत्र के दातागंज,उसावा एवं उसहैत में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाने की मांग की है l पाठक ने इस दौरान बताया क्योंकि पूरा क्षेत्र छोटी व बड़ी गंगा की कटरी में बसा हुआ है तथा जिला मुख्यालय यहां से दूर पड़ता है।गांव में जानकारी एवं इलाज के अभाव में लोगों की मृत्यु हो रही है।अस्थाई अस्पताल बनने से काफी स्थिति सुधर जाएगी l उन्होंने कहा तीनों जगह की उचित व्यवस्था में वो अपना पूर्ण सहयोग देंगे।शासन प्रशासन इस निवेदन पर तुरंत निर्णय ले। डॉ पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात बहुत ही कष्टप्रद है।अगर क्रमबद्ध तरीके से जगह-जगह अस्पताल ना खोले गए तो निश्चित रूप से यह महामारी एक बहुत बड़ा संकट बन जाएगी।प्रारंभिक जाँच से बीमारी को प्रथम तल पर ही रोका जा सकता है।इसका एकमात्र विकल्प है कि लोगों को उसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए।जगह-जगह जांच केंद्र बने एवं लोगों को पर्याप्त मात्रा में साधन उपलब्ध कराए जाएंl डॉ पाठक ने अपने “हमहै” संगठन के सभी वॉलिंटियर साथियों से जी जान से जनसेवा में जुड़ जाने का आग्रह किया।”सभी से 2 गज की दूरी मास्क है” जरूरी इसको गम्भीरता से पालन करवाने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here