आंवला तहसील के लंगूरा गाँव मे बीमारी से तड़प रहे लोग,

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आंवला तहसील के लंगूरा गाँव मे बीमारी से तड़प रहे लोग,
State Crim Cheef
JAIDEV

संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार बरेली

बरेली-उपस्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के न आने के कारण बीमारों की संख्या बढ़ रही,बात भमोरा थाना क्षेत्र के गाँव लँगूरा मे स्वास्थ्य केंद्र की है ग्राम लँगूरा के उप स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को देखभाल व स्वास्थ्य सेवा देने के लिए ना तो कोई डॉक्टर है और ना ही वहां पर किसी भी तरह का स्टाफ है। पूरा स्वास्थ्य केंद्र केवल एक बार्ड बॉय के ऊपर चल रहा है आस पड़ोस के क्षेत्र से यहां पर लोग अपना इलाज कराने तो आते हैं लेकिन उनकी बीमारी से संबंधित व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है हालत आप वीडियो में खुद देख सकते हैं।
यहां पिछली 20 तारीख से डॉक्टर साहब आने का नाम ही नही ले रहे हैं।
यहां के परिसर में गंदगी इतनी है कि बीमारी भी हालत देख बीमार हो जाती है।
वीडियो में हम आपको बेंच पर बैठे मरीजो को देख रहे हैं।
जो बुखार या अन्य बीमारी से तड़प रहे हैं।लेकिन डॉक्टर साहब नदारद हैं।एक वार्ड boy आ रहा है।जिसे ठीक से दवा का अनुभव भी नही और देते हैं साहब दवा।
प्रधान से बात हुई तो प्रधान ने बताता की यह गाँव मुख्य स्वास्थ्य केंद्र आलमपुर जाफराबाद से 17 km दूर है।।यहां पर वैक्सिनेशन भी हुआ है लेकिन अब यहाँ के बीमार लोगो को खासी दिक्कत आ रही है।
मरीज अस्पताल जाते जाते बहुत बुरी हालत में पहुंच जाते हैं,यहाँ तक कि उनकी मौत भी हो जाती है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी तनिक भी परवाह नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here