ऑक्सीजन के लिए तड़पती नवाबगंज की जनता पैनी नजर ने खोला मोर्च
बेनकाब भ्रष्टाचार
राजकुमार सक्सेना ब्यूरो बरेली
आज दिनांक 30/04/2021को कोरोना से क्षेत्र नवाबगंज बरेली में लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कि कब पहुंचेगी ऑक्सीजन इंतजार देखते हुए पैनी नजर सामाजिक संस्था ने उठाई नवाबगंज के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की मांग जिसके अभाव में लोगो की जाने जाने का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है । एसडीएम आवास पर संस्था अध्यक्ष ने अपने मुख्य पदाधिकारियों के साथ प्रार्थना पत्र देने पहुंची सोए प्रशासन को जगाने हेतु किंतु एसडीएम साहब बाहर नहीं आए उनके किसी कर्मचारी ने बताया की वो सो रहे है बाहर नही आ सकते इस पर संस्था अध्यक्षा एड सुनीता गंगवार ने मजबूर होकर पत्र वहा उनकी मेज पर रख दिया । लाशों पर लाशे गिर रही है वाकई प्रशासन चैन की नीद सो रहा है ।संस्था अध्यक्ष ने बताया कि जब से कोरोना संक्रमण बड़ा है तब से ऑक्सीजन किल्लत नवाबगंज में चल रही है । प्रदेश सरकार के बयान आते है की अस्पतालों में किसी चीज की कमी नहीं है । कब तक झूठ बोलकर सरकार मौत का तांडव मचाती रहेगी । संस्था अध्यक्ष ने कहा की यदि यहां प्रशासन तत्काल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराता है तो संस्था प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेगी । सुनीता गंगवार ने कहा की अब बात बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है नवाबगंज को शमशान नही बनने देगी ।