साप्ताहिक बंदी वाले दिन आधा मार्केट खुला तो आधा बंद: सहसवान
संवाददाता जयदेव
बेनकाबभ्रष्टाचार
बदायूँ। सहसवान अधिशासी अधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ आज साप्ताहिक बंदी को लेकर बाजार विल्सनगंज का मार्केट तो पूरी तरह बंद करा दिया लेकिन अकबराबाद पठान टोला का मार्केट पूरी तरह खुला रहा हैरान करने वाली बात तो यह है की अधिशासी अधिकारी का मार्केट बंद कराने का अंदाजा ही कुछ अलग था व्यापारियों ने कहा कि साहब अकबराबाद का तो मार्केट पूरी तरह खुला रहता है उस मार्केट के लिए क्यों नहीं बंद कराया जाता तो अधिशासी अधिकारी के बोल थे कि मैं सबसे पहले जो अपने आप को नेता या मंत्री कहता है पहले में उसकी दुकान बंद कर आता हूं लेकिन बीच-बीच में से दुकानें बंद कराने की प्रक्रिया को देखकर व्यापारियों में चर्चा का विषय बना रहा वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने मांग की है की मार्केट को एक तरफ से पूरी तरह बंद कराया जाए हर बार यही होता हुआ आया है कि एक तरफ का तो मार्केट पूरी तरह बंद करा दिया जाता है और दूसरी तरफ का मार्केट पूरी तरह खुला रहता है व्यापारियों ने मांग की है की मार्केट को पूर्ण रुप से बंद कराया जाए अगर उसके बाद भी कोई भी व्यापारी नहीं मानता है तो उसका चालक सहित अर्थदंड भी वसूला जाए क्योंकि साप्ताहिक बंदी वाले दिन अकबराबाद का मार्केट पूरी तरह खुलता हुआ नजर आता है इन व्यापारियों को किसी बात का कोई खौफ नजर नहीं आता !