*सराहनीय कार्य साइबर सेल , बहराइच*
*पीड़ित के 70000 रुपये उसके खाते में वापस दिलवाए*
बेनकाब भ्रष्टाचार संवाददाता बहराइच
बहराइच :- आवेदक श्री हरीश कुमार पुत्र श्री विन्देश्वरी प्रसाद निवासी अमीनपुर , नगरौर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच के 70000 रुपये उसके बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के आहरित हो गए थे। पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में साइबर सेल बहराइच द्वारा सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर पत्राचार कर पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि उसके बैंक खाते में वापस कराई गई। रुपये वापस प्राप्त होने पर पीड़ित द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं पुलिस के कार्य की सराहना की गई।
*साइबर सेल टीम-*
1- निरीक्षक संदीप कुमार सिंह
2- उ0नि0 सौरभ सिंह
3- का0 प्रदीप कुमार
4- का0 रचित यादवेंद्र