**संस्था के माध्यम से कोरोना काल में जन सेवा कर मिसाल पेश कर रहे सांसद अक्षयवर लाल गौड़* जिला संवाददाता/ बेनकाब भ्रष्टाचार/ बहराइच

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

**संस्था के माध्यम से कोरोना काल में जन सेवा कर मिसाल पेश कर रहे सांसद अक्षयवर लाल गौड़*

जिला संवाददाता/ बेनकाब भ्रष्टाचार/ बहराइच

मिहींपुरवा(बहराइच)- गांवों में दस्तक दे चुके कोविड-19 वायरस को चुनौती देते हुए क्षेत्र के सांसद अक्षयवर लाल गौड़ निरंतर अपने क्षेत्र की जनता के लिए अपनी संस्था के माध्यम से कोविड-19 नियंत्रण किट का लगातार वितरण कर रहे हैं ।आज महामारी के दौर में तमाम नेता अपने अपने घरों में कैद हैं; वही अपने पिताजी का नाम रोशन करते हुए अपने पिताजी के नाम से बनाई गई संस्था श्री भगवानदास गोंड सेवा संस्थान के माध्यम से क्षेत्र की जनता को लगातार कोविड-19 से बचाव हेतु निशुल्क किट का वितरण किया जा रहा है | ऑक्सीमीटर भाप मशीन जैसे उपकरणों के साथ अन्य सामान निशुल्क दिए जा रहे हैं I मिहींपुरवा ब्लाक के 2 दर्जन से अधिक गांव में अब तक इस किट का वितरण किया जा चुका है अन्य गांव में लगातार वितरण जारी है । बहराइच के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु ” भगवानदास सेवा संस्थान बहराइच ” द्वारा पल्स आक्सीमीटर , स्टीम वेपोराइजर, हैण्ड सैनिटाइजर, फेस मास्क का वितरण कोरोना वैरीयर्स के रूप में काम कर रहे पत्रकारों को दिया गया | पत्रकारों से बातचीत में भगवानदास सेवा संस्थान के प्रबंधक आनंद गोंड़ ने बताया की सामाजिक कार्य सेवा भाव से हमारी संस्था वर्षों से करती चली आ रही है | क्षेत्र के विभिन्न सराहनीय कार्य इस संस्था द्वारा किए गए हैं तथा असहाय व गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य इस संस्था द्वारा किया गया है | पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमारी संस्था द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह मास्क सेनीटाइजर साबुन तथा अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया था | और इस वर्ष भी इस महामारी को ध्यान में रखते हुए कोरोनावायरस जांच व बचाव संबंधित उपकरण पत्रकारों को दिया जा रहा है | साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आप लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग जरूर करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ ग्राम प्रधानों को भी यह उपकरण वितरित किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों के जांच की जा सके तथा समय से उपचार कराया जा सके तथा भगवान दास सेवा संस्थान के प्रबंधक आनंद गोंड ने जानकारी दी | अगर किसी समाज सेवी संस्था को इस प्रकार की किट की आवश्यकता है तो हम उसको सस्ते दामों में उपलब्ध करा सकते हैं हमारी संस्था का उद्देश्य समाज कल्याण के लिए है | वहीं इस जनसेवा और कोविड- 19 नियन्त्रण किट के वितरण पर बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौंड बताते हैं कि अस्पतालों में बढ़ती हुई भीड़ का दबाव और बेड की उपलब्धता में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए ग्राम वासियों में बांटी जा रही किट कोरोना की लड़ाई में एक छोटी सी कोशिश है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here