दिनॉक 23.03.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नौहट भट्ठे पर रामनाथ निवासी नाथनगर शव बरामद हुआ था । जिसके उपरान्त वादी धर्मेन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी नाथनगर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का अभियोग थाना को0 खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 190 / 2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभद्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीअंशुमान मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 27.03.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत डीघा बाईपास से विवेचना के दौरान प्रकाश में आये घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण 1- सहदेव बेल्दार पुत्र हरिराम निवासी नाथनगर बड़का पुरवा थाना महुली 2- शिवमूरत बेल्दार पुत्र स्व0 बेदू निवासी नाथनगर पशु अस्पताल के पास थाना महुली 3- रामसंवार चौहान उर्फ साधू पुत्र स्व0 अतारु चौहान निवासी नाथनगर जूनियर हाईस्कूल के पास थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- सहदेव बेल्दार पुत्र हरिराम निवासी नाथनगर बड़का पुरवा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- शिवमूरत बेल्दार पुत्र स्व0 बेदू निवासी नाथनगर पशु अस्पताल के पास थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
3- रामसंवार चौहान उर्फ साधू पुत्र स्व0 अतारु चौहान निवासी नाथनगर जूनियर हाईस्कूल के पास थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
अन्य विवरण
उक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया कि मृतक रामनाथ को 22/23-03.2021 की रात्रि में पैसे की लेन देन को लेकर शराब के नशे में ईटा ढोने वाले लोहे के ठेले पर पटक – पटक कर मारा पीटा गया था जिससे रामनाथ की मृत्यु हो गयी तथा रामनाथ नाथ के शव को पास के ही छप्पर में रखकर भाग गये । आज दिनांक 27.03.2021 को हम लोग गिरफ्तारी के डर से भाग जाने के फिराक में थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार पाण्डेय, हे0क0 विश्वनाथ सिंह, का0 रामकरन गुप्ता