गोविन्द राम
बेनकाब भ्रष्टाचार
जनपद कासगंज
समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत कासगंज के वार्ड नंबर 14 के प्रत्याशी विपन कुमार बघेल ने वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अमरीश यादव, बिधान सभा अध्यक्ष ओमपाल सिंह बघेल, ब्लाक अध्यक्ष अवधेश सिंह सोलंकी, अलीबहादुर खान, महेश चंद दिवाकर, मनोज कुमार भदौरिया प्रधान, सियाराम बघेल, के नेतृत्व मे अमांपुर क्षेत्र के गाँव राजेपुर , सुजरई, मुनीर नगर, ढोर्रा, सिकंदराबाद, कुचलपुर , मझोला, फफौता, अभयपुरा, अल्लीपुर, नादरमई, शेरपुर, गढी का नगला, जारई आदि गांवो मे सघन जनसंपर्क करके वोट मांगे ।
जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने बताया कि इस चुनाव से ही 2022 के चुनाव का रास्ता खुलेगा । सभी लोग एक जुट होकर समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को जिताऐ । और उन्होंने कहा कि चारो ओर सपा की लहर चल रही है । और अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी ।


