रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया*
अंबेडकरनगर 18 मई 2021। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बचाव एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों की जानकारी देने तथा सुझाव लेने के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं व्यवस्था से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई तथा जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गए। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन के कार्यों में सहयोग करने की बात कही गई और यह भी कहा गया कि हम सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कोविड के रोकथाम हेतु जनता में जागरूकता पैदा करेंगे। प्रशासन के साथ इस महामारी में पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहेगा। बैठक के दौरान जलालपुर विधायक सुभाष राय, भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, अकबरपुर विधायक प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर