रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अलग-अलग न्याय पंचायतो में खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत ने बैठक कर लिया जायजा*
*रामनगर विकासखंड के मकरही मे खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत ने की बैठक*
*आलापुर -अंबेडकरनगर* कोरोनावायरस एक महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकथाम एवं बढ़ते संक्रमण के प्रभावी अंकुश के लिए प्रशासन द्वारा हर वह जरूरी इंतजाम किया जा रहा है ।जिससे आमजन को राहत मिल सके । तथा बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके । इसी के निमित्त सभी सफाई कर्मियों को सेनेटाइजर स्प्रे मशीन एवं दवा का वितरण किया जा चुका है ।गांव- गांव घर -घर सेनेटाईजेशन के लिए सफाई कर्मियों को लगाया गया है। अब उसकी देखरेख एवं और बेहतर तरीके से कार्य करने के उपाय बताए जा रहे हैं । इसी श्रृंखला में न्याय पंचायत वार सफाई कर्मियों की बैठक का सिलसिला जारी है । न्याय पंचायत के मकरही में खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ व सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरीश चंद्र कौशिक ने संयुक्त बैठक कर लिया जायजा ले सफाई कर्मियों की भी बैठक लिया तथा उनसे जानकारी हासिल कर अपने सुझाव साझा किए। एवं शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया ।