रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया गया*
अंबेडकरनगर 17 मई 2021। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया गया।अवगत कराना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सीय सुविधा मिले इसके लिए निगरानी समिति के कार्यो पर भी नजर रखी जाएगी। उनके कार्यों की समीक्षा के लिए न्याय पंचायत वार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास कम से कम 10-10 मेडिसिन किट हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट नगर पंचायत/ ग्राम पंचायत में कार्यरत निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही साथ स्वच्छता कार्यों तथा दवा किट वितरण की भी समीक्षा करेंगे।समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में आज rtpcr-1312 , एंटीजन -1239,tru-naat-8 का सैंपल लिए गए। और कुल पॉज़िटिव रेट 0.96 रही जबकि होम आइसोलेशन में कुल 709 मरीज हैं । आज कुल 51 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।आज कुल 1121 लोगों को टीकाकरण कराया गया।।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश गौतम, अपर उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज, राम नारायण वर्मा ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. वर्मा , सभी न्याय पंचायतों के सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर