रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड अकबरपुर के ग्राम जमुनीपुर पहुंचकर निगरानी समिति का जायजा लिया गया*
अंबेडकर नगर 18 मई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड अकबरपुर के ग्राम जमुनीपुर पहुंचकर निगरानी समिति का जायजा लिया गया। मौके पर निगरानी समिति की टीम तथा ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान प्लस ऑक्सीमीटर सही अवस्था में नहीं पाया गया तथा आशा कार्यकर्ती मीना वर्मा के पास बीपी मशीन पाया गया इसी के साथ किसी भी मेडिसिन किट में प्रिसक्रिप्शन स्लिप नहीं मिला। जिलाधिकारी के पूछताछ के दौरान आशा सुमन द्वारा बताया गया कि प्लस आक्सीमीटर मे लगी बैटरी खराब हो गयी है जिसके कारण ये काम नही कर रहा है। निगरानी समिति के आशा कार्यकर्ती कमलेश पाल तथा राजकुमारी द्वारा कोविड कार्य में उदासीनता बरते जाने एवं रजिस्टर अपडेट न करने के कारण जिलाधिकारी द्वारा दोनो आशा कर्मियों पर कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा निगरानी समिति के ए.एन.एम. सुमन कुमारी द्वारा किसी भी घर का भ्रमण नहीं किया गया था।जिस पर जिलाधिकारी ने नाराज होते हुए संबंधित कर्मी के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर