रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*एक ही युवकी से दो मित्र करते थे बात,दूसरे ने पहले मित्र को स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक में चूहे की दवा पिलाकर उतारा था मौत के घाट*
अम्बेडकरनगर। थाना सम्मनपुर में दिनांक 14/15-05-2021 की रात को मनोज कुमार गौड़ की हत्या का अनावरण व दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।थाना सम्मनपुर अन्तर्गत दिनांक 15.05.2021 को मृतक मनोज कुमार गौड़ की हत्या की सूचना परिजनों द्वारा थाना सम्मनपुर पुलिस को दी गई थी। सूचना पर थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया व पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु भिजवाया गया था। दिनांक 15.05.2021 को मृतक
के पिता वादी श्राम भारत पुत्र अद्या प्रसाद गौड निवासी कटघरमूसा थाना सम्मनपुर अम्बेडकरनगर की तहरीर
पर थाना सम्मनपुर में मु0अ0सं0- 121/21 धारा- 302 भादविपंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक
आलोक प्रियदर्शी द्वारा हत्या के त्वरित व सफल अनावरण हेतु जनपद की स्वाट व थाना सम्मनपुर की संयुक्तटीम लगायी गयी थी।जिसमें विवेचना के दौरान घटना में शामिल दो अभियुक्तगण सौरभ पाठक पुत्रप्रेमनारायण पाठक निवासी कलान (पाठक पुरवा) थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर व राम सुरेश उर्फ मुछू पुत्र राम अजोर प्रजापति निवासी बड़ेपुर डिहवा थाना सम्मनपुर अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर श्री रामलखन पटेल व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 संजय सिंह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18-05-2021 को समय सुबह 05.00 बजे सैदापुर तिराहा सम्मनपुर से दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि जिस युवती से अभियुक्त सौरभ पाठक बातचीत करता था उसी युवती से मृतक मनोज कुमार भी बातचीत करता था। इसी बात को लेकर करीब दो माह पहले अभियुक्त सौरभ पाठक व मृतक मनोज कुमार के बीच आपस में विवाद हुआ था व एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी। इसी रंजिश को लेकरअभियुक्तगण सौरभ पाठक व राम सुरेश उर्फ मुछू ने मृतक मनोज कुमार को गाँव के बाहर गाँधीनगर स्थित जुनियर हाई स्कूल के पास बुलाकर चूहा मारने की दवा Sprite cold-drink में मिलाकर पिला दी थी। जिससे मृतक मनोज कुमार गौड़ की मृत्यु हो गई। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर Sprite cold-drink की बोतल व चूहा मारने की दवा की पुड़िया घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण राम सुरेश उर्फ मुछू पुत्र राम अजोर प्रजापति के पास से एक अदद Sprite cold-drink की बोतल एक अदद चूहा मारने की दवा की पुड़ियाएकअददमोटर-साईकिल सीडी-100 (यूपी वी 9695 – घटना में प्रयुक्त)बरामद किया गया है।
गिरफ्तारकर्ता टीम में (थाना सम्मनपुर)के प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल, मुख्य आरक्षी अवधनारायण यादव, आरक्षी मनोज कुमार यादव,आरक्षी सुनील कुमार यादव,आरक्षी परविन्द यादव
गिरफ्तारकर्ता स्वाट टीम में उ0नि0 सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), उ0नि0 जयकिशन यादव, आरक्षी उमेश कुमार यादव,आरक्षी अमरेश कुमार यादव,आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी प्रदीप सिंह द्वारा अनावरण किया गया है।
- अम्बेडकर नगर