रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*नीरज सिंह ने 500 आदद n95 मास्क अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा को आम जनमानस में वितरित कराने हेतु सौंपे*
अंबेडकर नगर 18 मई 2021 । वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत बलरामपुर फाउंडेशन (चीनी मिल) के कारखाना प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह एवं मानव संसाधन अधिकारी नीरज सिंह द्वारा 500 आदद n95 मास्क अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा को आम जनमानस में वितरित कराने हेतु सौंपे गए । इस पहल को देख अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस कार्य की सराहना किए ।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के अवसर पर समस्त प्रतिष्ठित लोगों को इस कार्य के प्रति रुचि लेते हुए ऐसे नेक कार्यों में अपनीसहभागितासुनिश्चित करनी चाहिए।
- अम्बेडकर नगर