रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*प्रमुख चौराहों, बाजारों व दुकानों पर सरेआम उड़ रही है कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां*
अंबेडकरनगर। आंशिक लॉकडाउन की सोमवार को जगह-जगह धज्जियां उड़ती दिखीं। न सिर्फ जिला मुख्यालय बल्कि जिले के अन्य कई क्षेत्रों में भी जगह-जगह दुकानें खुली रहीं। ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की सुध जिम्मेदारों को नहीं रही। उधर, आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए प्रमुख चौराहों व मार्गों पर बैरियर लगाकर जांच अभियान चलाया। बगैर मास्क वालों के विरुद्ध इस दौरान कार्यवाही भी की गई।आंशिक लॉकडाउन का जिले में पूरी तरह असर नहीं दिख रहा है। जगह-जगह इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न सिर्फ बाजारों में भीड़ दिख रही है, बल्कि दुकानें भी जगह-जगह खुली हुई थीं। अकबरपुर नगर के शहजादपुर, अकबरपुर अयोध्या मार्ग, नई सड़क के साथ ही टांडा, बसखारी, जलालपुर, जहांगीरगंज, कटहरी,मिझौड़ा चौराहा समेत कई अन्य प्रमुख बाजारों में सोमवार को विभिन्न प्रकार की दुकानें खुली रहीं।इन दुकानों पर सुबह से ही उपभोक्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा।उधर,आंशिकलॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय से लेकर अन्य बाजारों में जगह-जगह बैरियर लगाकर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बगैर मास्क वालों का न सिर्फ चालान किया गया, बल्कि जुर्माना भी लगाया गया। उन्हीं लोगों को बैरियर पार करने दिया जा रहा था जो ठोस कारण बता रहे थे। इस बीच एएसपी संजय कुमार राय ने बताया कि आंशिक लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दुकान खोलने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि किसी ने शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- अम्बेडकर नगर