रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*सेंट्रल बैंक तथा इंडियन बैंक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा स्वयं बैठकर टोकन व्यवस्था चालू कराई गईं,ग्राहकों की लंबी लाइनों से मिलेगा निजात*
अंबेडकरनगर।कोविड-19 गाइडलाइन का बैंकों में सख्ती से पालन कराने के लिए सोमवार को अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा शहर में स्थित सभी बैंक शाखाओं का दौरा किया गया। बैंक शाखाओं में कोविड-19 का अनुपालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक शहजादपुर तथा इंडियन बैंक शहजादपुर में भीड़ ज्यादा पाई गई। सेंट्रल बैंक तथा इंडियन बैंक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा स्वयं बैठकर टोकन व्यवस्था चालू कराई गईं तथा कोविड-19 का अनुपालन कराने हेतु सख्ती से निर्देशित किया गया। साथ में ग्राहकों का सैनिटाइजेशन तथा तापमान चेक करने हेतु भी निर्देशित किया गया।आपको ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के तहत जनपद में 360000 से अधिक खातों में दो हजार की धनराशि आई है जिससे बैंक शाखाओं में पैसा निकालने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है। बैंकों द्वारा ग्राहकों से बैंक शाखा के अलावा अन्य माध्यम जैसे यूपीआई एटीएम ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी पैसे निकालने हेतु अनुरोध किया जा रहा है जिससे बैंक शाखाओं में भीड़ कम हो तथा कोविड-19 का अनुपालन आसानी से किया जा सके।