रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*बदलता मौसम दे रहा बीमारियों को न्यौता*
अम्बेडकरनगर।जिले का मौसम रोजाना ही करवटें बदल रहा है। दिन में चिलचिलाती धूप तथा देह झुलसाती गर्मी सता रही है। वहीं देर रात तेज हवाएं या आंधी के साथ हल्की बारिश का सिलसाला जारी रहीं है।गत तीन दिनों से देर रात तेज हवाओं अथवा धूल भरी आंधी के बाद मामूली बारिश मानो नियम सा बन गया है। गत दिवस भी ऐसा ही हुआ। दिन में कड़क धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे तथा लॉकडाउन के दौरान गर्मी की भीषण मार झेलते हुए जरूरी होने पर ही घरों से निकले थे। बाद में देर रात आई तेज हवाओं व हल्की बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था। हवाएं इतनी तेज थी कि कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई तथा लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की रात हल्की बारिश हुई। दोपहर के समय फिर तेज धूप से हुई तथा दिन भर चिलचिलाती धूपपरेशानी का सबब बनी रही। उधर, पारे में उतार-चढ़ाव निरंतर जारी है।गुरुवारकोअधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि गत दिवस से डेढ़ डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान करीब दो डिग्री चढ़कर 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की माने तो अगले कई दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहने की संभावना जता रहे हैं।बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप एक तो लोग पहले ही कोरोना की मार से बेहाल हैं उस पर रंग बदलते मौसम के कारण अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। चिकित्सकों की माने तो इन दिनों बुखार मलेरिया, उल्टी, सहित अनेक मौसमी बीमारियां फैलने के कारण इनके मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उधर जिन किसानों ने अभी सीजन की फसलों को बोआई की है वह बारिश तथा आम के बागवान आंधी को लेकर चितित हैं।
- अम्बेडकर नगर