रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया*
अंबेडकरनगर 14 मई 2021। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ व नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी साफ-सफाई व सैनिटाइजर का कार्य लगातार कराते रहें। कोविड-19 कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेशन के मरीजों का हाल चाल लेते रहें तथा उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन में भर्ती कोरोना पीड़ितों को फोन करके उनका नियमित लिए जा रहे हाल-चाल का बना डिटेल रजिस्टर सभी ब्लाकों का देखा। इस दौरान उन्होंने स्वयं मरीज शालिनी, राजेश वर्मा तथा शारदा देवी से फोन करके हालचाल जाना। मरीजों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हम स्वस्थ हैं कोई दिक्कत नहीं है। आरआरटी टीम प्रतिदिन आती है हम लोग इन सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। अवगत कराना है कि साफ-सफाई की व्यवस्था और अच्छी करने हेतु अस्पतालों में 100 कार्मिक और बढ़ाया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालो में बच्चों के लिए कम से कम 10 बेड रिजर्व रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का rt-pcr की जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर नहीं आती है तो वह व्यक्ति कोविड-19 कंट्रोल रूम में फोन करके शिकायत दर्ज करा सकता है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में आजrtpcr-954 , एंटीजन-878तथाtru-naat-05 का सैंपल लिए गए। और कुल पॉज़िटिव रेट 0.93 रही जबकि होम आइसोलेशन में कुल 630 मरीज हैं ।आज कुल 720 लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। आज कुल 69 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार,मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश गौतम, अपर उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज, राम नारायणवर्मा ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
- अम्बेडकर नगर