रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोविड-19 की रोकथाम हेतु निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा तथा उनके कार्यों की निगरानी हेतु*
मुख्य विकास अधिकारी श्री घनश्याम मीणा के द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 438 दिनांक 13 मई 2021 के द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा तथा उनके कार्यों की निगरानी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा तथा ग्रामों में साफ-सफाईतथासैनिटाइजेशन की समीक्षा हेतु सभी विकासखंडों मे परियोजना
निदेशकडीआरडीए,डीपीआरओ ,डीसीए न आर एल एम् तथा डीसी मनरेगा समेत नौ अधिकारियों कोअलग-अलग विकास खंडों में भेजा गया। अधिकारियों ने विकास खंडों में पहुंचकर निर्देशानुसार कार्यों की समीक्षा की जिससे यह तथ्य प्रकाश में आया कि जनपद अंबेडकर नगर में दिनांक 13 मई को सभी 902 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का कार्य हुआ। 300 से अधिक ग्रामों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफाई कर्मियों द्वारा किया गया। निगरानी समितियों के द्वारा डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे इस आशय से किया जा रहा है की यदि कोई जुकाम बुखार से पीड़ित कोरोना का संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसे चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अतिरिक्त कोरोना के वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही निगरानी समितियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से प्राप्त मेडिकल किट भी आवश्यकतानुसार पीड़ित व्यक्तियों को उपलब्ध करा रही हैं सभी नोडल अधिकारियों ने विकासखंड के कम से कम 3 ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों के साथ बैठक की साथ ही विकास खंड मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत के साथ-साथ सभी सचिव ग्राम पंचायत एवं निगरानी समितियों के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर के साथ बैठकें भी की गई। अकबरपुर में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री प्रदीप कुमार पांडे द्वारा ग्राम का निरीक्षण करने के साथ-साथ विकासखंड मुख्यालय पर समस्त संबंधित को निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा रामनगर विकासखंड के कवही अंजनपुर,खतमी पुर , लखमीपुर में के साथ बैठक की गई और सफाई एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा की गई विकासखंड मुख्यालय पर नोडल ऑफिसर एवं सचिव ग्राम पंचायत के साथ ही बैठक की गई। चेतावनी दी गई कि यदि सचिव ग्राम पंचायत द्वारा सैनिटाइजेशन के सामग्री एवं सफाई के उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी प्रकार यदि कोई सफाई कर्मी अपने ड्यूटी से अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी निलंबन की कार्यवाही की जाएगी सभी पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
- अम्बेडकर नगर