रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*खुलेआम दे रहे थे कोरोना को दावत, प्रशासन ने की कार्रवाई*
अंबेडकरनगर।जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन सब्जी मंडी सिझौली में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किएजाने तथा कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन न किए जाने की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी अकबरपुर मोइनुल इस्लाम ने क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर के साथ सब्जी मंडी का शुक्रवार की सुबहनिरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा मास्क न लगाने तथा सामाजिक दूरी कापालन न करने की शिकायतें मिल रही थी।निरीक्षण के दौरान चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देशदिए गए।उप जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी में हड़कंप मचा रहा।कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में बाधक बन रही बाजार की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन का रूख सख्त हो गया है। एसडीएम व सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ सिझौली मंडी समेत बाजारों का निरीक्षण कर दुकानदारों को कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक के साथ सिझौली मंडी तिराहा मोड़ पर पैदल गश्त करते हुए आने-जाने वाले ग्रामीण पैदल व बाइक चालकों को रोककर उन्हें घर में रहने के निर्देश दिया। इस दौरान दुकानदारों को दुकान बंद कर घर में रहने, सड़क पर बिना वजह घूमते मिलने पर जुर्माना व कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम ने बाजार का निरीक्षण कर सभी को घर में रहने के लिए प्रेरित किया। सीओ ने कहा की सभी दुकानदार व ग्रामीण अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण को हराने के लिए पूरा प्रयास करें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। बेवजह बाहर निकलने से संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना हो जाती है। इसलिए मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। इसके पूर्व 11 बजे सब्जी मंडी का समय खत्म होते ही कस्बा अकबरपुर में प्रभारी निरीक्षक ने हमराह पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में भीड़ जमाए लोगों को खदेड़ा। बेवजह घूम रहे राहगीरों व बाइक सवारों को चेतावनी देकर वापस भेजा गया। नियमित समय से बंदी लागू होने के बाद बाजार में दुकानों को पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराते हुए दुकानदारों को घरों में जाने व घर के अंदर रहने के निर्देश दिए गए। बाहर से आने जाने वालों की निगरानी के लिए पुलिस की ओर से जगह जगह पर बेरीकेडिग लगाकर फोर्स की तैनाती की गई है। इस दौरान बेवजह बाजार में घुमने वाले वाहन चालकों को रोककर जुर्माना वसूली की गई।
- अम्बेडकर नगर