रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*नसीरपुर छितौना के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के अगुवाई में वर्षों से चला आ रहा विवाद सिर्फ एक बैठक में हुआ खत्म।*
जैसा कि आपको मालूम होगा कि ग्राम सभा नसीरपुर छितौना के बस्ती में सुनील कुमार , ढोढई, और कर्म राज मुंशी जी के घर के बीच मे सिर्फ 2 फ़ीट का रास्ता था जहां पर पैदल, और दुपहिया से चलना दूभर था ।
लेकिन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिलीप कुमार (आचार्य जी) के अभी शपथ ग्रहण भी नही हुआ है लेकिन उनकी अपनी खुद की व्यक्तित्व पर प्रधान और प्रोफेसर महेंद्र निगम के अगुवाई में सभी पक्षों को बुलाकर आपसी तालमेल बनाकर दोनो तरफ से 4-4 फ़ीट जमीन लेकर एक 8 फ़ीट का खँडजा लगवा दिया गया । जिससे अब गांव में चार पहिया और ट्रैक्टर ट्रॉली सबके घर पहुंच जाएगी । ग्राम वासियों ने एक अपने आप मे मिसाल बना दिया गया । ग्रामवासियों ने कहां की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जी ने वर्षो की राजनीति खत्म करके एक अलग ही मिसाल बना दी ।
- अम्बेडकर नगर