रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *जहरीली शराब पीने से चार ग्रामीणों की हुई मौत*

5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*जहरीली शराब पीने से चार ग्रामीणों की हुई मौत*
अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के घमहा गांव में जहरीली शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर सोमवार देर शाम पहुंचे सपा विधायक सुभाष राय ने अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। विधायक के अनुसार एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि शराब पीने से कुल डेढ़ दर्जन ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। उधर, चार ग्रामीणों की मौत होने से घमहा और आसपास के गांवों में लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि रविवार को अपराह्न जैतपुर थाना क्षेत्र के घमहा और सिंघोरा गांव के तमाम ग्रामीण एकजुट हुए और छककर देशी शराब पी। इसके बाद से संबंधित ग्रामीणों की हालत बिगड़ने लगी। बताया जाता है कि सिंघोरा निवासी त्रिपाठी चौहान की रविवार देर शाम मौत हो गई। सोमवार को सुबह होते-होते कई और ग्रामीणों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सोमवार की शाम ग्रामीण रामसुभग चौहान और सोनू चौबे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों में इस तरह अफरातफरी मच गई कि डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण उल्टी, दस्त व दर्द आदि की शिकायत लेकर निजी अस्पताल पहुंच गए। विधायक सुभाष राय जानकारी होते ही फौरन गांव पहुंचे और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने उस निजी अस्पताल के चिकित्सकों से वार्ता भी की, जहां और भी पीड़ित भर्ती किए गए थे। माना जा रहा है कि जहरीली देशी शराब पीने से ही यह घटना हुई है। विधायक के पहुंचने के बाद एसओ जैतपुर पीके त्रिपाठी भी दलबल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच की। मृतकों में सेवानिवृत्त सहायक सूचना अधिकारी शामिल बताया जाता है कि जहरीली शराब पीने से जिन तीन ग्रामीणों की मौत हुई है, उसमें सेवानिवृत्त सहायक सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान भी शामिल हैं। गांव में कई अन्य ग्रामीणों की हालत अभी खराब बताई जाती है। विधायक ने बताया कि कम से कम दो और ग्रामीणों कीहालतचिंताजनक है। आजमगढ़ से आई थी शराब सूत्रों के अनुसार जो जहरीली देशी शराब पीकर ग्रामीण बीमार पड़े, वह शराब पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के मीतूपुर बाजार से लाई गई थी। पुलिस ने अपनी जांच उस तरफ केंद्रित कर दी है।कराई जा रही मामले की जांच मौत होने की खबर सामने आई है। मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleरमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख*
Next articleमेडिकल बुलेटिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here