रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित टीम -9 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*
अंबेडकरनगर 10 मई 2021। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित टीम -9 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुए सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू ,ऑक्सीजन युक्त बेड्स की उपलब्धता के बारे में पूछा तो अध्यक्ष /सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त बेड्स उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि rt-pcr जांच के उपरांत कोरोना पॉज़िटिव केस को एमसीएच टांडा में भर्ती कराएं तथा मरीज के गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में भर्ती कराया जाए। उन्होंने अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर प्रतिदिन दो बार मरीजों का हालचाल पूछे। यदि एमसीएच टांडा तथा मेडिकल कॉलेज सदरपुर में बेड खाली है तो मरीज को भर्ती कराया जाए मना न किया जाए। प्रतिदिन सुबह -शाम अस्पताल की साफ-सफाई कराया जाए। इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम से मरीजों के पास फोन करके उनका हालचाल पूछा जाए यदि मरीज को कोई दिक्कत है तो उसकी सूचना चिकित्सक को अवश्य बताया जाए तथा शाम के समय मरीज का फीडबैक लिया जाए कि मरीज के पास उपचार हेतु सामग्री पहुंची कि नहीं । इन सभी डिटेल को एक रजिस्टर में नोट किया जाए।rt-pcr की जांच प्रतिदिन 1000 से कम नहीं होना चाहिए ।नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए और अध्यक्ष/ सदस्य द्वारा प्रतिदिन उनकी समीक्षा किया जाए ।जिलाधिकारी द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवंसैनिटाइजेशन की व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो अध्यक्ष /सदस्य द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ- सफाई का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को नियमित रूप से लागू करने का निर्देश दिया।मंडी में भीड़ इकट्ठा न होने दें सभी के पास सैनिटाइजर ,मार्क्स होना चाहिए। सभी का थर्मल स्कैनिंग होना चाहिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी , डॉक्टर की टीम ,गठित टीम -9 के समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ।
- अम्बेडकर नगर