रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *दुकानदार बहुत ही शातिराना अंदाज में खोल रहे है दुकान! बाहर शटर बंद, अंदर चल रही है खरीदारी*

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*दुकानदार बहुत ही शातिराना अंदाज में खोल रहे है दुकान! बाहर शटर बंद, अंदर चल रही है खरीदारी*
अम्बेडकरनगर।जिले में आए दिन कोरोनावायरस के मामलों के बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। सरकार की तरफ से जारी करोना कफ्र्यू के बाद भी दुकाने चोरी चुपके खुल रही हैं। खास बात है कि पुलिस एक तरफ दुकानों को बंद कराकर लौटती है तो दूसरी तरफ से दुकानदार फिर से अपनी दुकानों को खोल लेते हैं। पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आई है।कोरोनावायरस लगाम लगाने के लिए सरकार की तरफ 10 मई की सुबह सात बजे तक कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद भी शहर के अंदर ही तमाम दुकानें खुली रहती हैं।इन दिनों शहर के अंदर इस तरह का नजारा है कि लग ही नहीं रहा है कि यहां पर कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है। प्रशासन की तरफ से बढ़ती जा रही शिथिलता केकारणदुकानदार चोरी चुपके अपनी दुकान को खोल कर सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं। कई बार या भी देखने को मिला कि जानकारी मिलने पर जब पुलिस ने पहुंचकर दुकान को बंद कराया और जैसे ही वापस मुड़ी तत्काल फिर से दुकानों को खोल दिया गया। शहजादपुर सब्जी मंडी हुई पूरी तरह से खुली रही। जबकि सरकार का सख्त आदेश हैकिकोविड-19 केगाइडलाइनकाशत-प्रतिशत पालन किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ेंगे पूरे शहर में प्रशासनिक शिथिलता के कारण कोरोना की गाइडलाइन तार तार हो गई। लोगों का कहना है कि इसी तरह की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा।बाहर शटर बंद, अंदर चल रही है खरीदारी: दुकानदार बहुत ही शातिराना अंदाज में दुकानों को खोल रहे हैं। पता चला है कि बाहर से दुकान बंद है लेकिन अंदर से दुकान चल रही है। ऐसा ही मामला पुलिस ने पकड़ा जब बाहर से शटर बंद होने के बाद भी अंदर तमाम खरीदार बैठकर कपड़े और साड़ियां खरीदते मिले। हालांकि लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से अचानक लाख डाउन बढ़ा दिया जाता है।जबकि इसी दौरान तमाम घरों में शादियां है। इसलिए कपड़ों की खरीदारी इस तरह से की जा रही है।कोरोना से बेफिक्री कहीं जानलेवा न साबित हो: सरकार की तरफ से कोरोनावायरस लागू करने के बाद भी बरती जा रही लापरवाही कहीं लोगों के लिए जानलेवा ना साबित हो जाए। क्योंकि शहर के अंदर जिस तरह से लोगों का आवागमन और दुकानें खुल रही हैं उसे सामान्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लॉकडाउन में तमाम लोग अपनी रोजी-रोटी का हवाला देकर दुकानों को चोरी चुपके खोल रहे हैं, लेकिन उनकी यह समस्या हम लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। क्योंकि दुकानों केअंदरभीकोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं पूरे मामले में प्रशासन की चिंता भी कोई रास्ते उजागर हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here