रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत*
अम्बेडकरनगर।शुक्रवार की सुबह मारुति कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दौरान एकव्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। घटनाक्रम जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर- बसखारी मुख्य मार्ग का है जहां पटना गांव के निकट मुख्य मार्ग पर मारुति वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। वाहन में सवार आलापुर थाना क्षेत्र के सहिजना हमजापुर गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा (35 वर्ष) पुत्र रामकिशोर विश्वकर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- अम्बेडकर नगर