रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*टाण्डा उपजिलाधिकारी, सीओ व कोतवाल ने चेकिंग अभियान चला कर अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कशा शिकंजा*
अम्बेडकरनगर।वैश्विक महामारी कोरोना कॉल के प्रकोप से बचने एवं उसकी चैन को तोड़ने के उद्देश्य से शासन द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से टाण्डा उपजिलाधिकारी, सीओ व कोतवाल को स्वयं सड़क पर उतरना पड़ा। शुक्रवार से नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला कर अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर शिकंजा कसने के काम शुरू किया गया है।बताते चलेंकि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है और इस महामारी की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों नेअपने जीवन से हाथ धो दिया है। कोविड-19 की दूसरी लहर की चैन को तोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 10 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कप! (लॉक डाउन) काएलान किया है लेकिन काफी लोगों को बड़ी लापरवाही करते देखा जा रहा है। खतरनाक महामारी को नज़र
अंदाज़ कर लोग अपने जीवन के साथ अन्य लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ करते हुए घरों से बिना कार्य के
निकल रहे हैं। उक्त शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार से
विशेष अभियान शुरू किया जिससे हड़कंप मच गया। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व
अलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर यशवंत यादव भी पूरे लाव लश्कर के साथ सड़कों और गस्त कर लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते नज़र आए।प्रदेश सरकार के आदेश पर लागू कोरोना कर्फ्यू (लॉक
डाउन) की सड़कों पर धज्जियाँ उड़ाने की शिकायत केबादटाण्डाउपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ संतोष कुमार व कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेयको स्वयं सड़कों पर उतर कर अनावश्यक रूपसेआवाजाही कर रहे लोगों की जांच किया जिससे हड़कंप मच गया। टाण्डा नगर क्षेत्र के कई प्रमुख चौराहों, सड़कों व गलियोंमें एसडीएम व सीओ ने लावलश्कर के साथ गश्त कर लोगों को चेतावनी दिया कि बहुत जरूरी कार्य ना हो घरों
से ना निकले अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी।
- अम्बेडकर नगर