रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, मस्जिदों में रही कड़ी चौकसी*

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, मस्जिदों में रही कड़ी चौकसी*
अंबेडकरनगर।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन के बीच आये अलविदा जुम्मे की नमाज के मददेनजर पुलिस ड्रोन के सहारे मस्जिदों में भारी भीड के इकट्ठा ना होने पर नजर रख रही है। पुलिस की कोशिश है कि निगरानी के जरिए किसी तरह कोरोना संक्रमण की चारों तरफ फैलती रफ्तार थम जाए।
सरकार की ओर से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए जाने का मकसद केवल यही है कि किसी तरह से लोगों की आवाजाही के माध्यम से कोरोना संक्रमण का विस्तार शहर से लेकर गांव देहात तक ना हो सके। जगह-जगह लगाई गई पुलिस फोर्स इसके लिए कड़ी चैकसी बरतते हुए आवाजाही जारी रखने वाले लोगों के साथ सख्ती दिखा रही है। आज शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों में रोजदारों, नमाजियों व अकीदतमंदों की भारी भीड़ ना इकट्ठी हो सके, इसके लिए प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की मस्जिदों के इर्द-गिर्द कड़ी निगाह रख रहे हैं। इसके लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से मस्जिदों की निगरानी की जा रही है। कस्बे में जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाया गया है। जिससे कस्बे में बिना वजह सडकों पर पैदल और वाहनों में घूमने वाले लोगों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस की कोशिश है कि लोगों की आवाजाही ना होने से कोरोना की रफ्तार किसी तरह से थम जाए और संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की जान जाने से बच सकें।जुमा अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। नमाज को सकुशल अता कराने को लेकर सभी मस्जिदों के आसपास फोर्स लगाया गया। मुख्य बाजार में स्थित मस्जिद पर भीड़ को देखते हुए पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here