रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*NGO की एम्बुलेंस सेवा को ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगूलेटर दिया दान*
अम्बेडकरनगर: आमजनों की सेवा में सदैव महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रसिद्ध सामाजिक एवं कल्याणकारी संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ की एम्बुलेंस सेवा को प्रसिद्ध चिकित्सक ने ऑक्सीजन सिलेंडर व समाजसेवी ने रेगूलेटर दान दिया जिसकी सराहना क्षेत्र में हो रही है।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ लगातार अपने दायित्वों का निर्वाह कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे चक्र में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए हेल्प प्वाइंट एनजीओ ने एम्बुलेंस सेवा शुरू किया था लेकिन महामारी के बीच एनजीओ को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा था जिसकी जानकारी महामाया मेडिकल कालेज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ज़हीर अंसारी को हुई तो उन्होंने अपने छोटे भाई मुन्ना को तत्काल निर्देशित कर युमन हॉस्पिटल से एक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए कहा। श्री मुन्ना ने ऑक्सीजन भरा सिलेंडर हेल्प प्वाइंट एनजीओ कर अध्यक्ष आलम खान को दान देते हुए कामना किया कि देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को वैशिक महामारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके। ऑक्सीजन सिलेंडर के बाद रेगूलेटर की समस्या सामने आई तो पशु चिकित्सक मसलाहुद्दीन खान की अपील पर शिवा गैस एजेंसी के प्रबंधक राहुल राय ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ को रेगूलेटर दान किया।बहरहाल हेल्प प्वाइंट एनजीओ की एम्बुलेंस सेवा में अब ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है और इसके लिए हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान ने प्रसिद्ध डॉक्टर ज़हीर अंसारी, मसलाहुद्दीन खान, राहुल रॉय का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- अम्बेडकर नगर