रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कोरोना के तीन दिन की पाबंदी में भी दो दिन केंद्रों पर हुई गेँहू की खरीद*
अंबेडकरनगर।गेहूं की खरीद अधिक से अधिक किसानों से हो सके, इसलिए कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी क्रय केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए किसानों को भीड़ एकत्र न करने की सलाह देने के साथ ही केंद्रों पर सैनिटाइजर, साबुन से हाथा धोने, छाया, पानी आदि का इंतजाम किया गया है।वर्तमान में 65 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद हो रही है। पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुल 11242 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। बाजार मूल्य 1600 से 1700 रुपये है, जबकि सरकारी मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विटल निर्धारित है।अब गांवों का केंद्रों सेसंबद्धीकरण भी खत्म कर दिया गया है, ताकि कोई भी किसान अपनी सुविधा के मुताबिक कहीं भी गेहूं बेच सके। विपणन विभाग का कहना है कि किसान संक्रमण के भय से केंद्रों पर कम पहुंच रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे इसमें तेजी आएगी।इन एजेंसियों पर इतनी हुई खरीद खाद्य विभाग के 15 केंद्र पर 5237 मीट्रिक टन, पीसीएफ के 48 केंद्रों पर 5366 मीट्रिक टन, मंडी समिति के एक केंद्र पर 438 मीट्रिक टन तथा भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र पर 209 मीट्रिक गेहूं की खरीद हुई है।खरीद बढ़ाने के लिए अब गांवों की संबद्धता समाप्त कर दी गई है। कोरोना के तीन दिन की पाबंदी में भी दो दिन केंद्रों पर खरीद होगी। केंद्रों पर स्वच्छ पानी, गुड़ और बैठने की सुविधा की गई है। कहीं पर किसी किसान को परेशानी हो तो तत्काल बैनर पर दर्शाए मोबाइल नंबरों पर फोन कर जरूर बताए।
- अम्बेडकर नगर